गोंडा: साधु के वेश में भीख मांगने के बहाने पहुंचा नफीस, पकड़े जाने के डर से साथी संग चंपत हुआ बहरूपिया

[ad_1]

ग्रामीण रतीलाल के साथ बैठ भोजन करता ठग।

विस्तार


 जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित टिकरिया गांव साधु वेश धरके जालसाजी के लिए चर्चित होता जा रहा है। अमेठी जिले के खरौली गांव में कथित तौर पर 22 वर्ष बाद भिक्षा मांगने के बहाने साधु के वेश में पहुंचा युवक नफीस टिकरिया गांव का ही है। शुक्रवार को पुलिस ने भी मामले में पड़ताल शुरू की। पर आरोपी नफीस पुलिस को चकमा देकर भाग निकला।

भिक्षाटन के काम में लगे इस गांव में 30 फीसदी लोग साधु बनकर इसी तरह जालसाजी करते पहले भी पकड़े जा चुके हैं। पुलिस और मीडिया की दस्तक के चलते नफीस, उसके दोनों भाई दिलावर और राशिद समेत अधिकांश तथाकथित साधु अंडरग्राउंड हो गए हैं। नफीस समेत अन्य सभी ठगों के माेबाइल बंद हैं।

पुलिस टीम ने सबसे पहले नफीस के परिवार से मिलने की कोशिश की। पता चला कि नफीस (25) करीब एक महीने घर से बाहर है। गांव के ही एक युवक ने बताया कि शुक्रवार को नफीस घर पर ही था। धरपकड़ के लिए पुलिस भी आई थी। पुलिस कुछ समझ पाती इससे पहले आरोपी नफीस भाग निकला। परिजनों में बुजुर्ग महिलाएं ही घर पर मिलीं।

वायरल वीडियो के आधार पर पूछताछ के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों व आसपास के लोगों ने नफीस की ही असल तस्वीर होने की पुष्टि की। वीडियो में टिकरिया गांव निवासी नफीस साधु वेश धारणकर सारंगी बजाकर रुदन गीत गाते हुए दिख रहा है। गांववालों ने नफीस के सहयोगी के रूप में टिकरिया के ही पट्टर पुत्र महरुद्दीन की भी तस्दीक की। इससे अमेठी के पिंकू के परिजनों की ठगे जाने की आशंका को बल मिल रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि टिकरिया गांव में 20 से 25 लोग साधु वेश धरके ठगी के धंधे में सक्रिय हैं। कई शातिर जेल भी जा चुके हैं। आरोपी नफीस पूर्व प्रधान मुकेश (मुस्लिम) का दामाद है और सिजाम का बेटा है। उसके दो अन्य भाई राशिद और दिलावर भी ठगी में शामिल हैं।

चचिया सुसर असलम उर्फ लंबू घोड़ा जा चुका है जेल

पड़ताल में सामने आया कि नफीस के ससुर मुकेश का भाई असलम उर्फ लंबू घोड़ा भी वाराणसी में जेल जा चुका है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच के दौरान वाराणसी के एक परिवार को इसी तरह जोगी का झांसा देकर ठगने के बाद उसे दबोच लिया था। सालपुर चौकी इंचार्ज पवन कुमार सिंह ने बताया कि अमेठी के जायस थाने की पुलिस शुक्रवार को आई थी। जांच में सहयोग किया जा रहा है।

सामने आई पुलिस हिरासत में नफीस के भाई राशिद की तस्वीर

स्थानीय लोगों ने बताया कि इसी तरह छद्म वेशधारण कर आरोपी नफीस का भाई राशिद भी मिर्जापुर जेल जा चुका है। पड़ताल के दौरान आरोपी नफीस के भाई राशिद की एक अहम फोटो टीम के हाथ लगी है। अमेठी के खरौली की तरह ही पूर्व में मिर्जापुर जिले में भी जालसाजी के मामले सामने आए थे। इसमें नफीस का भाई राशिद एक अन्य साथी के संग गिरफ्तार हुआ था।

जालसाजों की तलाश के निर्देश

पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल के अनुसार टिकरिया में रहने वाले कई लोगों द्वारा साधु वेश धरकर जालसाजी करने की शिकायत मिली है। पूर्व में वाराणसी और मिर्जापुर जिले में ठगी करने में यहां के निवासियों की संलिप्तता पाई गई थी। दो आरोपियों द्वारा अमेठी जिले में भी साधु बनकर किसी को झांसा देने का मामला प्रकाश में आया है। जालसाजों की तलाश के निर्देश दिए गए हैं।

 

[ad_2]

Source link