Gonda News: छह हेक्टेयर में बनेगा अयोध्या में प्रवेश का हनुमान द्वार
[ad_1]
गोंडा। अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए चार द्वार में से किसी एक से होकर गुजरना होगा। इसके लिए गोंडा में हनुमानद्वार और लक्ष्मणद्वार नामक दो प्रवेश द्वार तैयार किये जाएंगे। इसको लेकर पर्यटन विभाग ने जमीन अधिग्रहण के लिए तहसील प्रशासन से अनुरोध किया है। अधिकारियों का दावा है कि लक्ष्मणद्वार के लिए लगभग 90 प्रतिशत जमीन सर्किल रेट से चार गुने कीमत पर खरीदी गई है। जल्द ही इस्माइलपुर एहतमाली में हनुमान द्वार के लिए अधिग्रहण किया जाएगा।
नवाबगंज के इस्माइलपुर एहतमाली में हनुमान द्वार बनाया जाएगा। इसके आसपास पार्किंग के साथ ही रेस्टोरेंट समेत अन्य जरूरी इंतजाम किए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि लक्ष्मणद्वार के लिए लगभग जमीन अधिग्रहण की जा चुकी है। किसानों को सर्किल रेट से चार गुना अधिक कीमत दिया गया है। ऐसे में द्वार के आसपास जमीन की जरूरतों को देखते हुए दलालों की सक्रियता बढ़ गई है। किसानों से सस्ते रेट पर जमीन लेकर ऊंची कीमत लेने की फिराक में हैं। ऐसे में प्रवेश द्वार व पार्किंग स्थल से प्रभावित ग्राम इस्माइलपुर एहतमाली में गाटा संख्या 274, 275, 276, 278, 279, 280, 284, 285, 286, 287, 289, 290, 291, 586, 587, 588, 589, 590, 591, 592, 593, 594, 595, 596, 597, 598, 599, 615, 277, 281, 288, 293 के भूखंड स्वामियों को लाभ के लिए आगाह किया गया है।
तरबगंज के उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने बताया कि जल्द ही 32 किसानों की भूमि अधिग्रहण कर उन्हें सर्किल रेट से चार गुना मुआवजा दिया जाएगा। वहीं 21 किसानों की जमीन अधिग्रहित की जा चुकी है।
[ad_2]
Source link