Gonda News: खराब मिठाई मिलने पर ढाई क्विंटल छेना व मावा कराया नष्ट

[ad_1]



बेलसर (गोंडा)। दीपावली के अवसर पर खाद्य पदार्थ में मिलावट की शिकायत पर सैंपलिंग के लिए टीम पहुंची तो गोदाम में बड़ी मात्रा में मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक मिठाई बरामद हुई। खाद्य सुरक्षा टीम ने ढाई क्विंटल छेना व मावा व्यापारी से मौके पर ही नष्ट करवाया। वहीं, अन्य मिठाइयों की सैंपलिंग कर जांच के लिए भेजा।

रगड़गंज कस्बे में मंगलवार दोपहर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम सुनील मिष्ठान भंडार के यहां पहुंची। घर पर बने गोदाम में टीम के साथ चार पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि मौके पर एक कुंतल मावा व दो कुंतल छेना खराब गुणवत्ता का मिला। जिसे मौके पर ही नष्ट कराया गया। इसके अतिरिक्त टीम ने डेहरास रोड, इंद्रानगर से घी, पनीर, छेना आदि के नमूने जांच के लिए भरे। वहीं, पोर्टरगंज के पास पंतनगर में एक डेयरी से भी खाद्य नमूने जांच के लिए भरे गए। टीम के पहुंचने पर कई खाद्य विक्रेता दुकान का शटर गिराकर गायब हो गए। सहायक कमिश्नर, खाद्य सुरक्षा अजीत मिश्र ने बताया कि दीपावली को देखते हुए जिले में मिठाई व अन्य खाद्य विक्रेताओं की जांच का कार्य किया जा रहा है। गुणवत्ता खराब मिलने पर सैंपलिंग कर जांच के लिए भेजा जा रहा है। अभियान चलता रहेगा।

[ad_2]

Source link