Gonda News: नीलगाय को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराई पिकअप, तीन की मौत; एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media

विस्तार


करनैलगंज (गोंडा) में दत्तनगर मोड़ के पास हुजूरपुर से करनैलगंज आ रही एक पिकअप नीलगाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में व्यवसायी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत नाजुक है। पुलिस ग्रामीणों की मदद से सबको सीएचसी करनैलगंज पहुंचाया। घायल को गंभीरावस्था में राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जबकि तीन शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।

करनैलगंज की पुलिस क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला ने बताया कि यह दुर्घटना बृहस्पतिवार देर रात हुजूरपुर-करनैलगंज मार्ग पर ग्राम दत्तनगर के पास हुई। मृतकों में दो लोग एक पिकअप लोडिंग वाहन से किराने का सामान दूरदराज दुकानों पर सप्लाई करने के बाद करनैलगंज बाजार वापस आ रहे थे, तभी दत्तनगर मोड़ के पास रास्ते में नीलगाय आ गई। जिसे बचाने में चालक नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित होकर पिकअप सड़क के नीचे खाईं में जाकर पेड़ टकरा गई। हादसे में करनैलगंज नगर के मोहल्ला सदर बाजार निवासी किराना व्यवसाई विश्वनाथ गुप्ता (45), जगदीश (50) निवासी असरना व जब्बार (48) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल राजू मिश्रा को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

सूचना मिलने के बाद मौके पर उपजिलाधिकारी हीरालाल, सीओ नवीना शुक्ला, कोतवाल चितवन कुमार, कस्बा चौकी प्रभारी आशीष कुमार, उपनिरीक्षक अंकित सिंह पहुंचे और घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सक डॉ. इमरान मोईद ने घायलों का इलाज किया। हादसे की सूचना मिलने के बाद अस्पताल में भारी भीड़ जुट गई। हर तरफ से चीख पुकार की आवाजे सुनाई देने लगीं। पुलिस तीनों शवों को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए गोंडा मुख्यालय भेज दिया है। सीएचसी पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस शव के पंचनामा की कार्रवाई में जुटी रही।

[ad_2]

Source link