Gonda News: पीडब्ल्यूआई निलंबित, कार्य प्रभारी हटाए गए
[ad_1]
गोंडा के रेलवे परिसर में प्रदर्शन करते कर्मचारी।
गोंडा। गोंडा-बस्ती रेलखंड पर मोतीगंज रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को मरम्मत के दौरान हुए हादसे में सुपरवाइजर सहित सात ट्रैकमैन घायल हो गए थे। इसके बाद से कर्मचारियों में आक्रोश था। मंगलवार सुबह कर्मचारी कार्य बहिष्कार करके प्रदर्शन करने लगे। मंडल रेल प्रबंधक ने हादसे को गंभीरता से लेते हुए एक स्थाई रेल पथ निरीक्षक (पीडब्ल्यूआई) को निलंबित कर दिया है। साथ ही पीडब्ल्यूआई गोंडा के प्रभारी का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण कर दिया गया। कार्रवाई होने के बाद कर्मचारी शांत हुए। करीब पौने तीन मिनट तक कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया।
मोतीगंज रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक की मरम्मत के दौरान लाइन छिटक जाने से सुपरवाइजर व ट्रैकमैन घायल हो गए थे। जिसमें दो की हालत ज्यादा खराब है। जिनका उपचार लखनऊ में निजी अस्पताल में चल रहा है। इस घटना से नाराज मंगलवार को एनई रेलवे मजदूर यूनियन के बैनर तले करीब 200 ट्रैकमैनों ने पीडब्ल्यूआई दफ्तर में कार्य को बहिष्कार करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
एनई रेलवे मजदूर यूनियन के आउटडोर शाखा के मंत्री मोहम्मद फरहान खान ने ट्रैक का मैनुअल कार्य कराने का विरोध किया। रेल पथ निरीक्षक गोंडा के प्रभारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों से जबरदस्ती कार्य कराया जाता है। जो कार्य ठेके व निजी एजेंसी का है उसको भी रेल कर्मचारियों से कराया जाता है। यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि गोंडा पीडब्ल्यूआई दफ्तर में नियमों के विरुद्ध कार्य होता है। जिसकी जांच कराई जानी चाहिए। लोहार के पद कम होते जा रहे हैं। एक लोहार से 30 होल करवाने के स्थान पर 90 होल कराया जाता है।
कर्मचारियों के प्रदर्शन के बाद डीआरएम आदित्य कुमार के निर्देश पर लखनऊ डिवीजन के वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) गौरव गुप्ता ने पीडब्ल्यूआई विवेकानंद यादव को निलंबित कर दिया। वहीं, पीडब्ल्यूआई गोंडा के प्रभारी अनूप कुमार श्रीवास्तव को यहां से हटाकर जरवल रोड भेज दिया गया।
दोनों रेल अधिकारियों पर कार्रवाई की जानकारी गोंडा के सहायक मंडल अभियंता (विशेष) संजय श्रीवास्तव ने प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को दी। इसके बाद कर्मचारियों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया और काम पर लौट आए। इस मौके पर जाहिद अली, अनिल कुमार, गणेश कुमार गुप्ता, पंकज कुमार व सद्दाम शेख उपस्थित थे।
चेयरमैन को बताएंगे पूरा प्रकरण
ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष व सीईओ जया वर्मा सिन्हा से मिलकर घटना से अवगत कराएंगे। मामले की जांच व कार्रवाई की मांग करेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने कहा कि महाप्रबंधक से मिलकर शिकायत करेंगे।
[ad_2]
Source link