Gonda News: दीपावली से पूर्व रोजगार सेवकों को दिलाएं मानदेय

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Mon, 30 Oct 2023 11:30 PM IST

गोंडा के रुपईडीह ब्लॉक में अतिरिक्त कार्यक्रम अ​धिकारी को ज्ञापन सौंपते रोजगार सेवक।

खरगूपुर (गोंडा)। नौ महीने से रोजगार सेवकों को मानदेय न मिलने से उनमें असंतोष व्याप्त है। इसकी मांग को लेकर ग्राम रोजगार सेवक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुकदेव प्रसाद तिवारी की अगुवाई में खंड विकास अधिकारी को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी राजेश सोनी को सौंपा। दीपावली के पूर्व मानदेय भुगतान कराए जाने की मांग की है।

संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि बीते नौ महीने से विकासखंड के अलग-अलग ग्राम पंचायतों में कार्यरत रोजगार सेवकों को मानदेय नहीं मिल पा रहा है। विकासखंड कार्यालय द्वारा कंटीजेंसी का हवाला देते हुए मानदेय भुगतान रोक रखा है। जबकि शासन द्वारा कंटीजेंसी के आधार पर मानदेय देने का कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया। बताया कि शासन ने 27 अक्तूबर को आदेश जारी करते हुए दीपावली को देखते हुए रोजगार सेवकों का बकाया भुगतान किए जाने को कहा है। बावजूद इसके विकासखंड के रोजगार सेवकों को मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस दौरान रविंद्र कश्यप, अनिल मिश्रा, रामस्वरूप शुक्ला, रवि शंकर तिवारी, रामफेरन यादव, विशाल शुक्ला, गोपाल उपाध्याय, तुलसीराम, चक्रधर अवस्थी, शिवपाल चंद यादव व अन्य रोजगार सेवक मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link