Gonda News: डेंगू से आठ साल के बच्चे की मौत
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Mon, 16 Oct 2023 10:47 AM IST
गोंडा। डेंगू संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। डेंगू पीड़ित आठ साल के एक बच्चे ने इलाज के दौरान रविवार सुबह दम तोड़ दिया। वहीं, डेंगू के चार नए मरीजोें को रविवार को भर्ती किया गया। जिलेभर के अस्पतालों में 140 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं।
मोतीगंज के नटपुरवा निवासी सुनील के आठ वर्षीय पुत्र अजय को डेंगू संक्रमित होने पर स्वशासी मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तेज बुखार के साथ ही अजय की प्लेटलेट्स भी कम हो रही थीं। इलाज के दौरान सोमवार सुबह अजय ने दम तोड़ दिया।
जिले में डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है। वायरल व चमकी बुखार के लक्षण वाले मरीज भी अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। बुखार से पीड़ित बच्चे बड़ी संख्या में अस्पताल में पहुंच रहे हैं। जबकि चिकित्सा विभाग के अधिकारी चमकी बुखार की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। संक्रामक रोग विभाग के कंट्रोल रूम प्रभारी वीके गुप्ता ने बताया कि रविवार को अवकाश के चलते डेंगू के कुल बीमारों की संख्या की रिपोर्टिंग नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि शनिवार तक डेंगू के 138 व मलेरिया के आठ मरीज अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। एसीएमओ डॉ. एके वर्मा ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
[ad_2]
Source link