Gonda News: वजीरगंज और नवाबगंज में बनेंगे छह स्मृति द्वार
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sun, 22 Oct 2023 12:13 AM IST
गोंडा (समरपाल यादव)। जिले के वजीरगंज और नवाबगंज ब्लॉक क्षेत्र में देश महान क्रांतिकारी अमर शहीद राजेंद्रनाथ लाहिड़ी समेत छह विभूतियों के नाम पर स्मृति द्वार का निर्माण कराएगा। इससे जहां इन क्षेत्रों विकास होगा वहीं सुंदरता भी बढ़ेगी। इसके लिए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने कार्ययोजना तैयार की है। जल्द ही स्मृति द्वार बनाने का कार्य शुरू कराया जाएगा।
गोंडा जिले के वजीरगंज और नवाबगंज ब्लॉक के कई गांव अयोध्या की सीमा से सटे हुए हैं। अयोध्या में तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उसकी किरण अब धीरे-धीरे गोंडा जिले में पहुंचने लगी है। इसी के तहत दर्जीकुआं चौराहा से मनकापुर रोड पर अमर शहीद राजेंद्रनाथ लाहिड़ी स्मृति द्वार बनाया जाएगा। इसके अलावा वजीरगंज के अजबनगर में डॉ. केशवराव बलराम हेडगेवार द्वार, नगवा मेन रोड पर वीरांगना लक्ष्मीबाई द्वार, दुल्लापुर मेन रोड पर अशोक सिंघल स्मृति द्वार, मैनपुर चौराहा लालपुर रोड नवाबगंज में रमेश कुमार पांडेय स्मृति द्वार, कोल्हमपुर में माधव सदाशिव गोलवालकर गुरुजी स्मृति द्वार का निर्माण कराया जाएगा।
प्रत्येक स्मृति द्वार के निर्माण पर 6.35 लाख रुपये खर्च होंगे। इस तरह छह द्वार के निर्माण में 38 लाख रुपये की लागत आएगी। अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग मुनेश कुमार लोधी ने बताया कि स्मृति द्वार बनाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। निविदा प्रकाशित कराई जा चुकी है। जल्द ही कार्य शुरू कराया जाएगा। (संवाद)
[ad_2]
Source link