Gonda News: साहब! दूसरी किस्त मिले तो नसीब हो छत
[ad_1]
– संपूर्ण समाधान दिवस में इटई रामपुर की रहने वाली मायावती का छलका दर्द
बलरामपुर। साहब! पहली किस्त 40 हजार रुपये मिलने के बाद घर की नींव डलवाकर दीवार तो खड़ा कर ली है, लेकिन दूसरी किस्त मिलने में प्रधान व ब्लाक के कर्मचारी अड़चन पैदा कर रहे हैं। आवास की दूसरी किस्त न मिलने के कारण घर नहीं बना पा रही हूं। घर नहीं बना तो परिवार ठंड में खुले आसमान के नीचे रात काटने को विवश होगा। यह शिकायत शनिवार को उतरौला तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में इटई रामपुर की रहने वाली मायावती ने की। इसके अलावा श्रीदत्तगंज ब्लाॅक के ग्राम तख्तरवा निवासी दूधनाथ ने अवैध कब्जे की शिकायत की। रेहरा बाजार ब्लाक के ग्राम महुआढार निवासी रोजन अली ने लेखपाल व प्रधान के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत की।
डीएम अरविंद सिंह ने संबंधित अधिकारियों को फरियादों के निस्तारण का निर्देश दिया। साथ ही एसडीएम व तहसीलदार को निर्देश दिया कि निरीक्षण कर भूमि विवाद का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें। संपूर्ण समाधान दिवस में 29 प्रार्थनापत्र आए, जिसमें से महज दो का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, एसडीएम अवधेश कुमार, तहसीलदार शैलेंद्र कुमार सिंह, नायब तहसीलदार प्रतिभा मौर्य, सीएमओ डाॅ. मुकेश कुमार रस्तोगी व पीडी चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव मौजूद रहे।
इसी तरह तुलसीपुर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता सीडीओ संजीव कुमार मौर्य ने की। यहां आए 27 प्रार्थनापत्रों में से महज तीन का ही मौके पर निस्तारण कराया गया। इस अवसर पर एसडीएम अभय कुमार सिंह और सीओ राघवेंद्र सिंह मौजूद रहे। सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता एडीएम प्रदीप कुमार ने की। यहां आए 42 शिकायती प्रार्थनापत्रों में से पांच का मौके पर निस्तारण कराया गया। इस अवसर पर एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव, एसडीएम राजेंद्र बहादुर व सीओ बृजनंदन मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link