Gonda News: आसरा आवास योजना मेें अवैध कब्जे से परेशान प्रशासन
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Thu, 19 Oct 2023 11:33 PM IST
गोंडा मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित आसरा आवास।
गोंडा। आसरा आवास योजना में अवैध कब्जे को हटान में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। कई बार नोटिस के बाद भी कब्जेदार आवास नहीं खाली कर रहे हैं। करीब पांच साल से वहां पर कब्जा है। मौके पर काबिज लोगों का कहना है कि नए मकान की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक घर नहीं मिल सका है। वहीं, अवैध कब्जे वाले मकानों के आवंटन के लिए आवेदन पत्रों की जांच की प्रक्रिया भी गतिमान है। जिसमें करीब 450 शहरी गरीबों ने आवेदन किया है।
जिला मुख्यालय में सर्किट हाउस के निकट आसरा आवास योजना के तहत करीब 600 फ्लैट बनाए गए हैं। इन आवासों के निर्माण के बाद से ही अवैध कब्जे होने लगे। कई संगठनों व निजी लोगों पर कब्जा करके रहने का आरोप है। डूडा के अधिकारियों का कहना है कि 412 आवास पात्र व्यक्तियोें को एलॉट किए गए हैं। जबकि बचे हुए 188 आवासों के लिए नए आवेदन मांगे गए हैं। पात्रता के अनुसार आवेदन पत्रों की जांच के लिए विभागीय अधिकारियों को भेजा गया है। जांच के बाद नए लोगों को मकान एलाॅट किया जाएगा। इनको कब्जेदारों से खाली करवाना भी चुनौती बनी हुई है।
अवैध कब्जेदारों को जिला प्रशासन की ओर से मकान खाली करने का नोटिस दिया गया है। दावा है कि नोटिस के बाद लोग मकान खाली कर रहे हैं। नगर पालिका के ईओ संजय मिश्रा ने बताया कि अवैध कब्जे शीघ्र ही खाली करा लिए जाएंगे।
[ad_2]
Source link