Gonda News: प्रधान हत्याकांड में एक आरोपी व बाल अपचारी दबोचा

[ad_1]

गोंडा। परियावां गांव के प्रधान हत्याकांड में पुलिस ने शुक्रवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि आरोपी बाल अपचारी को संरक्षण में लिया है।

तरबगंज के भानपुर चौराहे पर ग्राम पंचायत परियावां के प्रधान भूपमणि शुक्ल (35) को बृहस्पतिवार दोपहर उस समय गोली मार दी गई थी, जब वह सुनील व देवप्रकाश से बात कर रहे थे। हमलावर फायरिंग करते हुए भाग निकले थे। ग्राम प्रधान को जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। प्रधान के पिता परमहंस ने थाना तरबगंज में वेंकटेश्वर दत्त निवासी भानपुर, हरिगोपाल और रामगोपाल निवासी जमथा व तीन अन्य के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

एसपी आकाश तोमर ने बताया कि आरोपी हरिओम निवासी सरावां को गिरफ्तार किया गया है। दूसरे आरोपी बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया। दोनों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया गया है। हरिओम को रिमांड मजिस्ट्रेट व बाल अपचारी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

ग्राम प्रधान भूपमणि शुक्ल की हत्या के आरोपी सगे भाइयों के चाचा गंगाधर पांडेय की हार्ट अटैक से मौत हो गई। गंगाधर की तीन बेटियां हैं। तीनों की शादी हो चुकी है। हत्या आरोपी जमथा गांव निवासी हरिगोपाल पांडेय व रामगोपाल पांडेय ही चाचा गंगाधर के बुढ़ापे का सहारा थे। दोनों भतीजों की हत्या में नामजदगी के सदमे में शुक्रवार दोपहर हार्ट अटैक से गंगाधर की मौत हो गई।

ग्राम प्रधान संगठन ने शुक्रवार को विकासखंड परिसर में शोकसभा कर मृतक प्रधान की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्घांजलि दी। ग्राम प्रधान संगठन ने घटना की घोर निंदा की है। शोकसभा में ब्लॉक प्रमुख मनोज पांडेय, लालजी सिंह, डॉ. विजय किशोर मिश्रा, आरडी तिवारी, रमेश पांडेय, गुड्डू सिंह रहे। शोकसभा के बाद प्रमुख की अगुवाई में कई ग्राम प्रधानों का समूह मृत प्रधान के घर पहुंचा। वहां परिवार को ढांढ़स बंधाते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

[ad_2]

Source link