Gonda News: जिले के तीन शिक्षक राज्य स्तर पर होंगे सम्मानित
[ad_1]
गोंडा। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को खेल-खेल मेें भाषा, गणित व विज्ञान का नवाचार के जरिए बेहतर ढंग से पढ़ाने के बाद परिणाम हासिल करने वाले जिले के तीन शिक्षकों का राज्य स्तर पर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। तीनों शिक्षक टीचिंग लर्निंग मैटेरियल के जरिए परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के नवाचार उपायों में कामयाब हुए हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने बुधवार को इनका चयन किया।
बीएसए प्रेचचंद यादव ने बताया कि 12, 13, 14 और 15 सितंबर को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से ब्लॉक और जिले स्तर पर कला, क्राफ्ट और पपेट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस दौरान शिक्षकों ने अपने विषय व स्तर के अनुसार खेल-खेल में पठन-पाठन के लिए सामग्री तैयार की थी। जिसके आधार पर शिक्षकों का चयन किया गया है। इटियाथोक लालपुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक शौनक शुक्ल को प्राथमिक स्तर (भाषा), प्राथमिक विद्यालय एकडंगा के शिक्षक मनोज दीक्षित को प्राथमिक स्तर (गणित) और उच्च प्राथमिक विद्यालय बालपुर द्वितीय की शिक्षिका सुनीता मिश्रा को उच्च प्राथमिक स्तर (विज्ञान) के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाने वाले शिक्षकों को भविष्य की शुभकामनाएं दी है।
मंडल में आकांक्षी जिला श्रावस्ती का दबदबा
भाषा स्तर पर श्रावस्ती जिले के बीठिया चिद्दी उच्च प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका प्रियंका मिश्रा, प्राथमिक स्तर गणित पर कचनापुर गिलौला की शिक्षिका रिचा सिंह, मोहरनिया उच्च प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका आकांक्षा जैन को राज्य स्तर पर पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। वहीं, बलरामपुर व बहराइच के किसी भी शिक्षक का चयन नहीं हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि पूरे मंडल में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
[ad_2]
Source link