Gonda News: पगडंडी में बदल गई जनकवि अदम गोंडवी के गांव की सड़क

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Thu, 12 Oct 2023 11:53 PM IST

परसपुर (गोंडा)। जिनकी रचनाएं लोकसभा व विधानसभा में गूंजती हैं, ऐसे जनकवि व शायर रामनाथ सिंह अदम गोंडवी के गांव आंटा गजराजपुरवा को जाने वाली सड़क पगडंडी में तब्दील हो गई है। उन्होंने अपने गांव की दशा अपनी कविता के माध्यम से उजागर किया था – फटे कपड़ों में तन ढांके गुजरता हो जहां कोई, समझ लेना वो पगडंडी अदम के गांव जाती है।

वर्ष 2007 में अदम ने जब गांव के पगडंडी को सड़क बनाने के लिए आवाज उठाई तो उस समय के डीएम मुक्तेश मोहन मिश्र ने सड़क निर्माण की पहल की। बाद में वर्ष 2011 में भी तत्कालीन डीएम रामबहादुर ने गांव में कई विकास कार्य कराने के साथ सड़क बनवाई थी। काफी दिनों से सड़क की गिट्टियां उजड़ रही हैं। जिससे लोगों को आवागमन में दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह है कि सड़क अब दोबारा पगडंडी बन गई है। इस सड़क की मरम्मत कराने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा। गांववासियों ने इस सड़क को बनवाने की मांग प्रशासन से की है।

[ad_2]

Source link