Gonda News: जिला पंचायत अध्यक्ष के भाई पर सचिव को धमकाने का आरोप

[ad_1]

{“_id”:”651710c31843b6acd804be87″,”slug”:”district-panchayat-presidents-brother-accused-of-threatening-the-secretary-gonda-news-c-100-1-gon1003-5138-2023-09-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gonda News: जिला पंचायत अध्यक्ष के भाई पर सचिव को धमकाने का आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Fri, 29 Sep 2023 11:30 PM IST





गोंडा। झंझरी के भगहर बुलंद ग्राम पंचायत सचिव ने शुक्रवार को अपनी जान का खतरा जताते हुए डीएम से हटाने की गुहार लगाई है। आरोप लगाया कि जिला पंचायत अध्यक्ष के भाई व बेटे काम रोकने का दबाव बना रहे हैं। सचिव ने डीएम को फोन की रिकार्डिंग सौंपी है। ग्राम पंचायत अधिकारी एसोसिएशन ने भी मामले का संज्ञान लिया है।

झंझरी ब्लॉक में शुक्रवार को पत्रकार वार्ता कर ग्राम पंचायत सचिव नौशाद अहमद अंसारी ने कहा कि वर्तमान में उनकी तैनाती भगहर बुलंद कलस्टर में है। आरोप लगाया कि जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र के भाई राधेश्याम व बेटे अंकित काम नहीं होने दे रहे हैं। आरोप है कि घनश्याम की बहन अरुण कुमारी संबंधित ग्राम पंचायत की रनर प्रधान प्रत्याशी रहीं हैं। इसी वजह से उन पर काम नहीं करने का दबाव बनाया जा रहा है। आरोप लगाया कि शुक्रवार सुबह गांव पहुंचे तो राधेश्याम मिश्र ने कहा कि मेरी मर्जी से काम करो या तबादला लेकर चले जाओ। सिर्फ मौजूदा प्रधान के इशारे पर ही काम नहीं करने दिया जाएगा। उधर, जिला पंचायतीराज अधिकारी ने कहा की मामला संज्ञान में आया है। बीडीओ से रिपोर्ट मांगी गई है। जो भी प्रशासनिक कार्रवाई होगी, की जाएगी।

जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र का कहना है कि ये आरोप फर्जी हैं। मेरे भाई का जिला पंचायत से कोई लेनादेना नहीं है। तथाकथित ऑडियो में भाई की आवाज भी नहीं लग रही है। हमारी इनकी कभी बात ही नहीं हुई है। कहां से क्या मढ़ा जा रहा है, इसका पता नहीं लग पा रहा है।

[ad_2]

Source link