Gonda News: सरयू में बंद कराया नावों का संचालन

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Fri, 29 Sep 2023 11:31 PM IST

गोंडा। नवाबगंज के दत्तनगर ढेमवा घाट स्थित सरयू नदी में तीन दिन पहले नाव पलट गई थी। हालांकि नाव में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए थे। हादसे के बाद प्रशासन ने सरयू में नावों के संचालन पर रोक लगा दी थी। इसकी निगरानी के लिए पुलिस चौकी ढेमवाघाट के एक सिपाही की ड्यूटी लगाई गई थी। मगर सिपाही ड्यूटी से नदारद रहा। जिसका नतीजा रहा कि सरयू में दोबारा नावों का संचालन शुरू हो गया। ”अमर उजाला” ने निगरानी ड्यूटी से सिपाही नदारद, सरयू में नाव का संचालन जारी शीर्षक से शुक्रवार को माईसिटी में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। इस पर एसडीएम तरबगंज भारत भार्गव ने शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एसडीएम ने तुरंत नावों संचालन बंद करा दिया। एसडीएम ने कहा कि बिना अनुमति के नाव का संचालन होते पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link