Gonda News: 24 लाख से बने नए फीडरों का लोकार्पण

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Sat, 16 Sep 2023 12:13 AM IST

गोंडा। 33/11 केवीए मसकनवा विद्युत उपकेंद्र पर 24 लाख रुपए की लागत से बने नए फीडरों का लोकार्पण सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उपकेंद्र पर नए फीडर लगने से बिजली की आपूर्ति व्यवस्था में सुधार होगा। इस दौरान अधिशाषी अभियंता राहुल बरनवाल ने बताया कि उपकेंद्र का मसकनवा बाजार, गौराचौकी, भोपतपुर, बगदर सहित इनकमिंग फीडर पुराना हो गया था। फीडर के बदलाव से आपूर्ति व्यवस्था में सुधार होगा।

उन्होंने कहा की उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति में कोई असुविधा न हो इसके लिए क्षेत्र के जर्जर बिजली के खंभे, तार पुराने हो चुके ट्रांसफार्मरों को बदलवाया जाएगा। अवर अभियंता अमित कुमार पटेल ने कहा की लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए परसा तिवारी से छपिया के आगे तक दस किलोमीटर की नई लाइन बनाई गई है।

[ad_2]

Source link