Gonda News: किछौछा शरीफ जा रही जायरीनों से भरी बस पलटी, 60 जख्मी
[ad_1]
खोड़ारे/गौराचौकी/बभनान (गोंडा)। जिले के गौराचौकी से अंबेडकरनगर के किछौछा शरीफ जायरीनों को लेकर जा रही निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस में सवार करीब 60 जायरीन घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया। पांच की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
शनिवार दोपहर बभनजोत ब्लॉक के पिपरहिया, सगरागढ़, अल्लीपुर, दौलतपुर ग्रंट, अहिरौली, गाजीपुर सहित कई गांव के जायरीनों को ले जा रही बस खोड़ारे छपिया थाना क्षेत्र के मकोईया मोड़ सकदरपुर के पास गौरा चौकी बभनान मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार करीब 60 जायरीन घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार शर्मा ने पुलिसकर्मियों व ग्रामीणों के सहयोग से घायल जायरीनों को सीएचसी बभनजोत पहुंचाया। जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है। बभनजोत के सीएससी प्रभारी तरुण मौर्य ने बताया कि हजीरा खातून निवासी ग्राम अहिरौली, तरन्नुम निवासी सगरागढ़, रुबीना खातून निवासी बुधनी बाजार, सबीरा बानो निवासी अहिरौली, शकील अहमद निवासी बढ़नी बाजार जनपद सिद्धार्थनगर की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
इसके अलावा सबीरा बानो, जन्नतुन निशा, बसीरूनिशा, सालिहा खातून, राबिया खातून, शांति, अमीना खातून, ताहिरा खातून, मेहरुन्निशा, राजिया, शौकत अली, नूर मोहम्मद, अब्दुल मजीद, देवधर चौरसिया, आमिर, अबरार, दोस्त मोहम्मद, गुलाम अहमद, मुस्तफा खान, अमीना, जुबेरिया, नसीरून्निशा का इलाज सीएचसी पर चल रहा है। शेष सभी लोगों का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को सीएससी पहुंचाया गया। बस के नीचे चालक की दबे होने की आशंका पर जेसीबी मंगाकर बस को उठाया गया लेकिन चालक नहीं मिला।
[ad_2]
Source link