Gonda News: अधिवक्ता ने फाड़ा आयुक्त न्यायालय का आदेश
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sun, 27 Aug 2023 10:59 PM IST
गोंडा। तरबगंज तहसील के एक अधिवक्ता द्वारा आयुक्त न्यायालय के आदेश व अभिलेख फाड़ने के मामले में एसडीएम ने रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश रजिस्ट्रार कानूनगो को दिया है। मामला तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा नगदही का है। जहां भूमि बंटवारे के संबंध में एसडीएम न्यायालय पर किशुनदत्त बनाम जगप्रसाद के नाम से वाद दायर किया गया था। मामले में एसडीएम कोर्ट से एकपक्षीय आदेश की शिकायत लेकर किशुन दत्त के पक्ष ने आयुक्त न्यायालय में वाद दायर किया। आयुक्त ने एसडीएम के आदेश को अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया। स्थगन आदेश को खतौनी में दर्ज कराने के बाद अचानक पहुंचे दूसरे पक्ष के अधिवक्ता ने आदेश को फर्जी बताकर रजिस्ट्रार कानूनगो से अभिलेख व आदेश छीनकर फाड़ दिया।
एसडीएम भारत भार्गव ने बताया कि प्रकरण गंभीर है। रजिस्ट्रार कानूनगो राजीव मिश्र को आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। राजीव मिश्र ने बताया कि थाने पर तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि सूचना मिली है। अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।
[ad_2]
Source link