Gonda News: बाजार में पकड़ा आंगनबाड़ी केंद्र का राशन

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Sun, 27 Aug 2023 11:00 PM IST

नवाबगंज थाने में राशन की जांच करते नायब तहसीलदार रंजन कुमार। – संवाद

गोंडा। नवाबगंज क्षेत्र के दत्तनगर गांव के कोटे की दुकान से आंगनबाड़ी केंद्र के लिए निकला सरकारी राशन से लदा टेंपो कालाबाजारी के लिए ले जाते समय पुलिस ने कस्बे में पकड़ लिया। राशन गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को वितरित किया जाना था। सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने जांच के बाद सीडीपीओ से रिपोर्ट मांगी है। दत्तनगर गांव निवासी रोशन सिंह ने नवाबगंज के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय से रविवार को फोन पर शिकायत की थी। कहा कि गांव के कोटेदार ने आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को वितरित करने के लिए राशन दिया था। जिसे एक टैंपो पर लादकर बेचने के लिए नवाबगंज बाजार भेजा गया है। इसी सूचना पर पुलिस ने कस्बे में कन्या इंटर कॉलेज के सामने टेंपो पकड़ लिया। टेंपो में छह बोरी सरकारी चावल और एक बोरी गेहूं मिला है।टेंपो थाने लाया गया। सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार रंजन वर्मा ने बताया कि दत्तनगर की आंगनबाड़ी कार्यकत्री सलमा को यह राशन कोटेदार ने बच्चों में वितरित करने के लिए दिया था। बताया कि सीडीपीओ जांचकर रिपोर्ट मांगी गई है।

[ad_2]

Source link