Gonda News: तीसरी बेटी पैदा हुई तो महिला की पिटाई कर घर से निकाला
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 17 May 2023 11:39 PM IST
गोंडा। कोतवाली देहात के फिरोजपुर गांव की रहने वाली एक महिला को बेटी पैदा होने पर ससुराल वालों ने उसकी मां और भाई के सामने ही जमकर पीटा और उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता की मां ने वन स्टॉप सेंटर को पत्र लिखकर गुहार लगाई है।
सुभाष नगर इमामबाड़ा मोहल्ले की रहने वाली ताहिरा के मुताबिक उन्होने अपनी बेची तराना की शादी एक साल पहले कोतवाली देहात के फिरोजपुर खोरहंसा के रहने वाले नफीस के बेटे वहीद के साथ की थी। आरोप है कि वहीद और उसके परिजन तराना को प्रताड़ित कर रहे थे। तराना के दो बेटियों के जन्म के बाद भी ससुराल वालों के बर्ताव में बदलाव नहीं हुआ। छह मई को तराना को तीसरी बेटी को जन्म दिया। 10 मई को अस्पताल से डिस्चार्ज होकर तराना ससुराल पहुंची तो सास व तीन ननदों ने बेटी होने का ताना देते हुए उसे पीटना शुरू कर दिया। तराना की मां व भाई ने बचाने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की। तराना ने घटना की सूचना सउदी अरब में रह रहे अपने पति वहीद को दी तो उसने धमकी देते हुए अपना मोबाइल बंद कर लिया।
ताहिरा का कहना है वह अपनी बेटी को लेकर कोतवाली देहात पहुंची तो पुलिस ने रिपोर्ट लिखने के बजाय उसे अस्पताल ले जाने की सलाह देकर पल्ला झाड़ लिया। तराना ने कहा कि उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी। अब ताहिरा ने बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए वन स्टॉप सेंटर को पत्र लिखा है और मदद की गुहार लगाई है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तीसरी बेटी पैदा होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। महिला के ससुर और भाई ने खोरहंसा बाजार में मारपीट की थी। दोनों का शांतिभंग में चालान किया जा चुका है। महिला को बुलाया गया है। आने पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
[ad_2]
Source link