Gonda News: बाइकों की टक्कर में छात्र समेत तीन जख्मी

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Thu, 17 Aug 2023 10:59 PM IST

मनकापुर(गोंडा)। मनकापुर-रेहरा मार्ग पर मनवर नदी के पास बृहस्पतिवार की दोपहर तकरीबन एक बजे दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक छात्र समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलो को 108 एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सको ने एक की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

बलरामपुर जिले के सादुल्ला नगर थाना क्षेत्र के ग्राम मद्दो कतरहा निवासी जावेद अली पत्नी नाजमा व पुत्र जुनैद के साथ बाइक से दवा कराने दोपहर तकरीबन एक बजे मनकापुर आ रहे थे। तभी आईटीआई मनकापुर स्थित डीएवी इंटर काॅलेज के 10वीं के छात्र अंकित कुमार निवासी ग्राम पंडितपुर तेंदुआ विद्यालय से बाइक से घर लौट रहा था। दाेनों बाइकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें अंकित कुमार (14), जावेद अली (35) व जावेद का पुत्र जुनैद (05) घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस से सभी को सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सक जीबी सिंह ने बताया कि जावेद व जुनैद का इलाज करके घर भेज दिया। जबकि गंभीर रूप घायल अंकित कुमार को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

[ad_2]

Source link