Gonda News: एसीएमओ, एसडीओ व जेई का वेतन रोका

[ad_1]

गोंडा। तरबगंज तहसील सभागार में शनिवार को सीडीओ एम. अरुन्मोलि ने संपूर्ण समाधान दिवस से नदारद एसीएमओ डॉ. सीके वर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नवनीत गौरव सिंह, जल निगम सहायक अभियंता सिद्धार्थ शंकर पांडेय, सरयू नहर खंड तीन के अवर अभियंता पंकज कुमार और तरबगंज, नवाबगंज व वजीरगंज के एसडीओ का वेतन रोका है। साथ ही संपूर्ण समाधान दिवस से बिना किसी पूर्व सूचना के गायब रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी की है। सीडीओ ने जन सुनवाई कर 27 शिकायतों में से पांच का मौके पर निस्तारण किया। अन्य शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए राजस्व समेत अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

तरबगंज इलाके में रहने वाले एक पिता ने शोहदों की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। अधिवक्ता हरीश पांडेय व विनय गुप्ता समेत नंद कुमार बहादुरा नबाबगंज ने तहसीलदार के कोर्ट से मुकदमे की पत्रावलियां गायब होने का आरोप लगाया। तरबगंज मनहना निवासी आशीष शुक्ल ने विद्युत उपकेंद्र के कर्मियों पर 45000 रुपये लेने के बावजूद पोल न लगाने का आरोप लगाया। चंद्रप्रकाश शुक्ल समेत कई अधिवक्ताओं ने सीएचसी तरबगंज से निकलने वाले बायो वेस्टेज के उचित प्रबंधन की मांग की। समाधान दिवस में एसडीएम भारत भार्गव, सीओ संजय तलवार, नायब तहसीलदार राम प्रताप पांडेय, चंदन जायसवाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

करनैलगंज तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एसडीएम विशाल कुमार और सीओ चंद्रप्रकाश शर्मा समेत अधिकारियों ने फरियाद सुनी। यहां 73 शिकायतों में से दो का ही मौके पर निस्तारण हो सका। कादीपुर निवासी ओमप्रकाश ने अधिकारियों को बताया कि दबंगों ने एक बार पैमाइश कर जमीन खाली कराने के बाद कब्जा कर लिया है। इस पर एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक व कोतवाल की संयुक्त टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

मनकापुर तहसील सभागार में सीआरओ महेश प्रकाश की अध्यक्षता में तहसीलदार परशुराम समेत अधिकारियों ने शिकायतें सुनीं। इस दौरान 114 शिकायतों में तीन का मौके पर निस्तारण किया गया है।

[ad_2]

Source link