Gonda News: संदिग्ध हालात में होटल में मिला वेटर का शव

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Sat, 29 Jul 2023 10:25 PM IST

टॉमसन चौराहे पर होटल में वेटर की मौत के बाद जांच करती पुलिस।-संवाद

गोंडा। शहर के टाॅमसन चौराहा स्थित एक होटल में शनिवार सुबह संदिग्ध हालात में वेटर का शव मिला है। होटल मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वेटर की नौकरी करने वाला युवक पूर्व में कारागार में बंदीरक्षक था। मारपीट में कैदी की मौत होने पर उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था।

नगर कोतवाली क्षेत्र के रानीपुरवा निवासी रामशंकर का टाॅमसन चौराहे के समीप होटल है। जिसे उनका बेटा अखिलेश और नाती अमित चलाते हैं। रामशंकर के मुताबिक होटल में संतकबीरनगर के मिश्रौलिया गांव का रहने वाला मनोज उपाध्याय (51) करीब तीन साल से वेटर की नौकरी करता था। वह 15 दिन पहले ही घर से लौटा था। शुक्रवार रात मनोज होटल में सो गया था। नाती अमित ने बाहर से शटर बंद कर दिया था।

शनिवार सुबह जब अमित ने शटर खोला तो मनोज जमीन पर लेटा दिखा। कई बार आवाज लगाने पर भी वह नहीं उठा। पास जाकर देखने पर पता चला कि उसकी मौत हो चुकी थी। रामशंकर के मुताबिक मनोज ने उन्हें बताया था कि वह जेल में बंदीरक्षक था। जेल में मारपीट के दौरान एक बंदी की मौत होने पर उसे बर्खास्त कर दिया गया था। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

[ad_2]

Source link