Gonda News: भाजपा नेता ने फीडर बंद करा पावर हाउस पर लगाया ताला
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Mon, 24 Jul 2023 10:43 PM IST
गोंडा। बिजली कटौती व ट्रिपिंग की समस्या से नाराज उपभोक्ताओं संग पहुंचे भाजपा के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने रविवार रात पावर हाउस में ताला जड़ दिया।
भंभुवा पावर हाउस अंतर्गत क्षेत्र में बार-बार बिजली कटौती व अव्यवस्था से नाराज भाजपा के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गुड्डू सिंह का फोन जब बिजलीकर्मियों ने नहीं उठाया तो रविवार रात वह कई लोगों संग सीधे भंभुवा पावर हाउस पहुंच गए। जहां मौजूद एसएसओ संविदा अनिल कुमार से जानकारी लेने के बाद गुड्डू सिंह ने गौरा, भंभुवा व चंचरी फीडर बंद करा दिया। फिर मुख्य गेट पर ताला लगवाकर चाबी लेकर चले गए।
रात तीन बजे एसएसओ ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। सुबह एक्सईएन प्रसून त्यागी, जेई सूरज प्रसाद, एसडीओ एनएन भारतीय पुलिस बल के साथ पावर हाउस पहुंचे। इसके बाद किसी तरह चाबी मंगवाई गई। मगर सोमवार दोपहर तक बिजली व्यवस्था पटरी पर नहीं आ सकी। एसएसओ अनिल कुमार ने बताया कि सभी फीडर ओवरलोड हो चुके हैं। इस वजह से एक-एक घंटे की कटौती कर बिजली सप्लाई की जा रही है। एक्सईएन प्रसून त्यागी ने बताया कि ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जा रही है। जिससे समस्या का हल हो जाएगा।
[ad_2]
Source link