Gonda News: बिना फिटनेस के नहीं चल सकेंगे स्कूल वाहन
[ad_1]
गोंडा। सड़क सुरक्षा के लिए अब ठोस कदम उठाए जाएंगे। जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। 119 स्कूलों को चेतावनी दी है कि बिना फिटनेस के स्कूल वाहन नहीं चलने चाहिए। ऐसा मिला तो स्कूलों की मान्यता समाप्त होगी।
इन स्कूलों के 131 स्कूल वाहन बिना फिटनेस के ही चल रहे हैं। इस स्थिति को गंभीरता से लिया और स्कूलों के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों को भी बैठक में बुलाया। डीएम ने नेहा शर्मा ने साफ कहा कि स्कूली बच्चों के जीवन की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीआईओएस व बीएसए को निर्देश दिया कि इसकी नियमित पड़ताल करें।
गोंडा-लखनऊ हाइवे पर हो रहे हादसों में जनहानि रोकने के लिए विशेष प्रबंध करने का निर्देश दिया। कहा कि करनैलगंज में ट्राॅमा सेंटर की स्थापना के लिए भूमि चिन्हित किया जाए। जिससे ट्राॅमा सेंटर का प्रस्ताव भेजा जा सके। वहीं जब तक स्थापना नहीं हो जाती है, तब तक के लिए करनैलगंज सीएचसी में ही ट्राॅमा सेंटर के रूप में विकसित करें। जिससे सड़क हादसों में घायलों को तत्काल इलाज की सुविधा मिल सके। बैठक में एडीएम सुरेश कुमार सोनी, सीएमओ डाॅ. रश्मि वर्मा, आरटीओ अजय कुमार, एआरटीओ बबिता वर्मा, बीएसए प्रेमचंद यादव, डीआईओएस राकेश कुमार, डीटीओ शैलेंद्र मणि त्रिपाठी आदि रहे।
[ad_2]
Source link