Gonda News: प्रेमिका से मिलने आए युवकों को पीटा, बाइक फूंकी

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Sat, 29 Jul 2023 10:28 PM IST

गोंडा। माशूका से मिलने बहराइच से आए दो युवकों की अज्ञात लोगों ने जमकर पिटाई कर दी और उनकी बाइक को आग के हवाले कर दिया। घटना करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम कटरा शाहबाजपुर की है। जहां दो अज्ञात युवक बहराइच से आए थे। उनका किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

प्रेमिका से मिलने के लिए जब युवक गांव पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद कुछ लोगों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। दोनों युवक किसी तरह जान बचाकर भाग गए। उनकी बाइक वहीं छूट गई जिसे अज्ञात लोगों ने जला दिया। शुक्रवार शाम की इस घटना की सूचना पुलिस को शनिवार को मिली। मोहर्रम की ड्यूटी में व्यवस्तता के चलते पुलिस ने बाइक को उस स्थान से उठाकर गांव के एक व्यक्ति के दरवाजे पर रखवा दिया। दरोगा मिर्जा वाहिद बेग का कहना है कि जली बाइक बरामद हुई है। मामला प्रेम प्रसंग में विवाद से जुड़ा होने की जानकारी मिली है। कोतवाल चितवन कुमार का कहना है कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

[ad_2]

Source link