Gonda News: परसपुर में 1.67 करोड़ से होंगे विकास कार्य
[ad_1]
पसका (गोंडा)। परसपुर विकासखंड के 31 स्थानों पर विकास कार्य कराने के लिए 1.67 करोड़ रुपये का बजट जारी हो गया है। इससे नाली व सोकपिट टैंक का निर्माण कराया जाएगा।
मंदिर व अन्य धार्मिक स्थलों पर वाटर कूलर लगाने के साथ रबर मोल्ड इंटरलॉकिंग का निर्माण कराया जाएगा। प्रभारी बीडीओ ने 15वें वित्त आयोग के तहत मिले बजट से निर्माण कार्यों की निविदा जारी कर दी है। पांच महीने के अंदर विभिन्न निर्माण कार्य पूरे कराए जाएंगे।
प्रभारी बीडीओ सत्येंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 15 ग्राम पंचायतों में एक हजार मीटर नाली बनाई जाएगी। 10 ग्राम पंचायतों में रबर मोल्ड इंटरलॉकिंग का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा 205 स्थानों पर सोकपिट टैंक का निर्माण कराया जाएगा।
वाराह भगवान मंदिर पर टिनशेड सहित वाटर कूलर लगाया जाएगा। अमृत बाबा स्थान, मंगुरा बाजार पीएचसी, विकासखंड कार्यालय, त्योरासी पीएचसी, मंडप माता स्थान, पूरे तिवारी पीएचसी पर टिनशेड सहित वाटरकूलर लगाया जाएगा। नए कार्यों के लिए निविदा मांगी गई है।
[ad_2]
Source link