Gonda News: मारपीट की घटनाओं में आठ घायल, 19 पर केस

[ad_1]

गोंडा। खरगूपुर क्षेत्र में मारपीट की घटनाओं में महिला सहित आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने 19 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

खरगूपुर कस्बा के कटहरिया दक्षिणी मोहल्ला में संपत्ति बंटवारे को लेकर प्रिंस ने ननके पर लाठी से हमला कर दिया। ग्राम पंचायत इटैहिया नबीजोत के मजरा भया पुरवा में रंजिश को लेकर कलावती पर गांव के ही बब्बुल सिंह ने हमला कर घायल कर दिया। बलहीजोत गांव में पैसे के लेनदेन के विवाद में सूरज पर गांव के मालिक राम, गोपाल व सुनीता पत्नी महेश ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। भुलईडीह गांव में बकाया पैसा मांगने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें मीरा व राम प्रगति दुबे को चोटें आईं हैं।

पृथ्वीनाथ मंदिर के निकट वाहन स्टैंड लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। जिसमें अंशू पत्नी राजू व माया पत्नी विनय को चोटें आईं। लोनावा दरगाह गांव में दरवाजे पर बकरी जाने को लेकर आवर्शी बानो पर गंगू, चुन्ना, छोट्टन व फारूक की पत्नी ने हमला कर घायल कर दिया।

इंस्पेक्टर अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि घायलों को स्थानीय सीएचसी भेजा गया है। उक्त मामलों में गंगू, चुन्ना, छोट्टन, फारूक की पत्नी, राजू, उसकी पत्नी अंशू, क्रांति पत्नी मंहगी, जितेंद्र, राम सजन, पुत्तन, शिवकुमार, उसकी पत्नी मीरा, अरविंद, अनिल, प्रिंस, मालिक राम, गोपाल, सुनीता व बब्बुल सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

[ad_2]

Source link