Gonda News: सांड़ ने किसान को पटककर मार डाला
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Tue, 22 Aug 2023 11:22 PM IST
गोंडा। खेत की रखवाली कर रहे किसान को सांड़ ने दौड़ा लिया और पटक कर जान ले ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर, किसान की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। ग्राम मोहनपुर असधा निवासी सीताराम यादव (54) सोमवार रात धान की फसल की रखवाली कर रहे थे। देर रात खेत में सांड़ पहुंच गया और फसल चरने लगा। सीताराम सांड़ को भगाने लगे। तभी सांड़ ने उनके ऊपर हमला कर दिया। उसने सीताराम को पटक दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार के लोग सीताराम को अस्पताल ले जा रहे थे। मगर रास्ते में उनकी मौत हो गई। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए राजस्व टीम को सूचना दी गई है।
[ad_2]
Source link