Gonda News: 15 हजार नकदी व गहनों पर चोरों ने हाथ साफ किया
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Thu, 24 Aug 2023 11:28 PM IST
गोंडा में धानेपुर के पूरेसुकाली गोकरन चौराहे के पास चोरी के बाद बिखरा सामान।
मुजेहना (गोंडा)। खिड़की के रास्ते आधी रात को घर में घुसे चोरों ने 15 हजार रुपये नकदी व गहने पार कर दिए। चोरी का पता घर वालों को बृहस्पतिवार की सुबह तब चला जब वे सोकर उठे। मामले में थाना धानेपुर के अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
धानेपुर थाना क्षेत्र के पूरे सुकाली गोकरनगंज चौराहे के समीप के रहने वाले देवी शंकर ने बताया कि बुधवार की रात खाना खाने के बाद परिवार के सभी लोग सो गए थे। आरी रात चोरों ने खिड़की की कुंडी खोल ली और ग्रिल न लगा होने की वजह से घर में घुस आए। चोराें ने एक कमरे में रखा तीन संदूक खोलकर उसके रखी 15000 रुपये नकदी, सोने का दो जोड़ी मटर माला, दो जोड़ी झुमका, नथुनी व चांदी की दो जोड़ी पावजेब लेकर फरार हो गए। बताया कि तीन बेटियों का गहना था जिसकी कीमत पांच लाख रुपये से अधिक है। थानाध्यक्ष सतेंद्र वर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link