Gonda News: युवक को नहर में डुबोकर मारने का आरोप
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sun, 16 Jul 2023 11:09 PM IST
गोंडा। धानेपुर की ग्राम पंचायत पूरे पंडित व़ंदावन सोनपुर के रहने वाले संजय कुमार की मौत को लेकर संशय बरकरार है। परिजनों ने शनिवार को थाने में प्रदर्शन कर संजय को सरयू नहर में डुबोकर मारने का आरोप लगाते हुए हत्याकांड का खुलासा करने की मांग की है।
गांव की फुलेसरा उर्फ बड़कन्ना के मुताबिक उसका बेटा संजय 11 जुलाई की शाम बाइक से बाबागंज बाजार सब्जी लेने गया था। मगर रात में घर नहीं लौटा। दूसरे दिन तिवारी पुरवा के पास सरयू नहर में उसका शव उतराता मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी में डूबने से मौत की पुष्टि हुई थी। परिजनों का आरोप है कि संजय की पानी में डुबोकर हत्या की गई है। शनिवार को परिवार के लोगों ने थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया। परिजनों ने हत्याकांड का खुलासा करने की मांग की है।
धानेपुर थानाध्यक्ष ब्रह्मानंद सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में संजय की मौत डूबने से होने की पुष्टि हुई है। मगर परिवार वालों के आरोप के मद्देनजर सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link