Gonda News: पटेलनगर में सुबह नौ बजे ईद की नमाज

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Fri, 21 Apr 2023 11:52 PM IST

गोंडा। ईद का चांद शुक्रवार शाम नजर आने से शनिवार को ईद उल फितर मनाया जाएगा। नगर के सुन्नी शरई रूअते हिलाल कमेटी ने बहराइच जिले में चांद देखे जाने की पुष्टि की है। समिति के कारी इरशाद हशमती ने बताया कि शनिवार को पटेलनगर ईदगाह में सुबह नौ बजे ईद की नमाज अदा की जाएगी। इमाम मौलाना मुजक्किर हुसैन ने कहा कि शनिवार को ईद मनाई जाएगी। शिया अंजुमन इमामबाड़ा के सदर डॉ. सैयद आजम हुसैन आब्दी ने बताया कि शिया इमामबाड़ा में ईद की नमाज सुबह 10 बजे होगी। सुविधा के लिए अलग-अलग मस्जिदों में भी सुबह सात बजे से लेकर 10 बजे के बीच में नमाज अदा की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र के ईदगाहों और मस्जिदों में भी ईद की नमाज होगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *