Gonda News: हादसों में सात बरातियों समेत नौ घायल
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Tue, 30 May 2023 11:01 PM IST
गोंडा। मनकापुर में सड़क हादसों में नौ लोग घायल हो गए। जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। मंगलवार को शादी से लौट रहे लोगों से भरी बोलेरो गाड़ी मसकनवा-मनकापुर मार्ग पर लट्टू सिंह के फार्म के पास अनियंत्रित होकर गड्ढे में पटल गई। इससे बोलेरो सवार शुभम कश्यप (16) सावित्री (70), महिमा (6) निवासीगण नवाबगंज, मोहिनी (14), विमला (35), शिवकुमार (40) व लाल बिहारी (56) घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल शिवकुमार, विमला व मोहिनी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दूसरी ओर राजापुर परसौरा निवासी बाबू (35) बाइक पर पत्नी हिना (30) को बैठाकर रेहरा बाजार से लौट रहा था। दतौली चीनी मिल के पास अज्ञात बाइक चालक ने टक्कर मार दी। इससे बाबू व हिना घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने दोनों को सीएचसी पहुंचाया। जहां से डाॅक्टर ने हिना को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
[ad_2]
Source link