Gonda News: सीएम के कार्यक्रम में कॉफी मशीन में धमाका, दो जख्मी

[ad_1]

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में घायल कॉफी मशीन के ऑपरेटर को मेडिकल कॉलेज में एंबुलेंस से उतारते स्

गोंडा। जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐली-परसौली में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम स्थल पर बड़ा हादसा हो गया। घोड़हनपुरवा में हैलीपैड के करीब कार्यक्रम स्थल पर बने कैटरिंग एरिया में लगी कॉफी मशीन में तेज धमाका हो गया। इससे मशीन का ऑपरेटर और स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) का एक सिपाही जख्मी हो गया।

कार्यक्रम स्थल से दोपहर 02:36 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला विशुनपुरवा में तय मुआयना स्थल की तरफ रवाना हुआ। इसके पांच मिनट बाद 02:41 बजे काॅफी की मशीन में तेज धमाका हो गया। इससे अफसरों में हड़कंप मच गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि मशीन के चीथड़े उड़ गए। हादसे में कॉफी मशीन के ऑपरेटर उमेश प्रताप मिश्र बुरी तरह जख्मी हो गए, जबकि वहीं पर मुस्तैद एलआईयू के सिपाही आदित्य कुमार सिंह के बाएं हाथ में भी काफी चोटें आईं। गोंडा के मशहूर कैटर्स के कर्मचारी उमेश बहराइच के विश्वेश्वरगंज के रहने वाले हैं।

महत्वपूर्ण बात ये रही कि आधे घंटे तक दोनों को जख्मी हालात में कार्यक्रम स्थल पर ही एंबुलेंस में रखा गया। यह एंबुलेंस नॉन एसी थी। चिकित्साकर्मियों ने प्राथमिक उपचार के बाद हाथ के पंखे से घायलों को राहत देने की कोशिश की। इधर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। सीएम को देखने आए आसपास के ग्रामीणों के लिए यह कौतूहल का विषय बन गया।

हादसे के वक्त मुख्यमंत्री बंधे का निरीक्षण कर रहे थे। वहां से लौटने के बाद तकरीबन 20 मिनट उन्होंने विधायकोें और अधिकारियों से बात की। फिर पांच मिनट मीडिया को संबोधित किया। सीएम का हेलीकाॅप्टर उड़ने के बाद ही दोनों घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया। डीएम नेहा शर्मा व एसपी अंकित मित्तल ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों का हाल जाना। डीएम ने घायलों के समुचित उपचार के सीएमओ डाॅ. रश्मि वर्मा को निर्देश दिए।

एसपी ने बताया कि कॉफी मशीन में धमाका कैसे हुआ? इसकी जांच की जा रही है। जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link