Gonda News: प्रदेश संगठन को भेजी गई अनुशासनहीनता की सूचना

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Mon, 22 May 2023 11:06 PM IST

गोंडा। भाजपा के जिला कार्यसमिति की बैठक के दौरान हुए हंगामे व अनुशासनहीनता की सूचना प्रदेश संगठन को भेजी गई है। वहां से संस्तुति मिलने के बाद आरोपी पदाधिकारियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाए जाने की तैयारी की जा रही है।

रविवार को महासंपर्क अभियान के तहत बुलाई गई कार्यसमिति की बैठक में भरी सभा में हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ था। सांसद विधायकों की उपस्थित में जिला पदाधिकारी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए तू-तड़ाक पर उतारू हो गए थे। इस घटना को लेकर जिला संगठन में काफी रोष है। जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने बताया कि बैठक में हंगामा करने वाले पदाधिकारियों की सूचना प्रदेश को भेजी गई है। हाल में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकाॅर्डिंग को देेखकर उन पदाधिकारियों को चिह्नित किया गया है जिन्होंने अनुशासनहीनता करते हुए पार्टी की गरिमा को ठेस पहुंचाया है। पार्टी सूत्रों की मानें तो भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नीरज मौर्य व राजेशराय चंदानी, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विद्या भूषण द्विवेदी के आलावा आधा दर्जन पदाधिकारियों को नोटिस जारी किया है।

———–

निकाय चुनाव में भितरघातियों की बन रही सूची

– निकाय चुनाव में पार्टी की ओर से घोषित प्रत्याशी के विरोध में प्रचार करने वाले भितरघातियों की सूची तैयार की जा रही है। सभी दसों निकाय के प्रत्याशियों से ऐसे कार्यकर्ताओं की सूची तलब की गई है। जिससे भाजपा संगठन में हड़कंप मचा हुआ है।

[ad_2]

Source link