Gonda News: ग्राम समाज की जमीन पर बने 32 मकान ढहाए

[ad_1]

मोतीगंज के कंकड़वा बाजार में अतिक्रमण हटाती जेसीबी। – संवाद

गोंडा। मोतीगंज थाना क्षेत्र के कंकड़वा बाजार में ग्राम समाज की सुरक्षित खलिहान व चारागाह की भूमि पर अवैध रूप से बने मकान को एसडीएम मनकापुर आकाश सिंह ने सोमवार को पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से जमींदोज करा दिया। इस सरकारी जमीन पर 20 साल से लोगों का अवैध रूप से कब्जा था।

मोतीगंज के कंकड़वा बाजार में गांव के 32 लोगों ने रास्ते की दोनों पटरियों पर खलिहान व चरागाह की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। जिसे हटवाने के लिए गांव के अयोध्या प्रसाद शुक्ल ने तहसील प्रशासन से शिकायत की थी। सुनवाई न होने पर उन्होंने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की। अयोध्या प्रसाद के मुताबिक राजस्व विभाग के कर्मचारी बार-बार गुमराह करते रहे। हाईकोर्ट ने जब अफसरों को तलब किया तो सोमवार को प्रशासन ने 32 लोगों के पक्का मकान, छप्पर, गुमटी को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया।

नायब तहसीलदार मनकापुर अमित यादव के साथ सुबह मोतीगंज थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार पुलिस बल के साथ कंकड़वा बाजार पहुंचे। जमीन की पैमाइश के बाद बाजार के अवैध कब्जेदारों का अतिक्रमण जेसीबी से ढहा दिया गया।

सदर तहसील के दुर्जनपुर गांव में सोमवार को प्रशासन की टीम ने पीड़ित को उसके खेत पर कब्जा दिलाया। दुर्जनपुर निवासी रामइंदर कनौजिया ने गांव के ही किरनचंद वर्मा को डेढ़ बीघा खेत बंटाई पर दे रखा था। जिसे वह खाली नहीं कर रहा था। पीड़ित ने अफसरों से खेत पर कब्जा दिलाने की मांग की। जिस पर एसडीएम कुलदीप सिंह, प्रभारी राजस्व निरीक्षक वीरेंद्र कुमार, लेखपाल सूरज सिंह, राधाकांत मिश्र की टीम ने सोमवार को मौके पर पहुंचकर रामइंदर को उसके खेत पर कब्जा दिला दिया।

[ad_2]

Source link