Gonda News: घातक प्लाटून ने दिखाया रणकौशल
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Tue, 23 May 2023 11:38 PM IST
मनकापुर में एनसीसी छात्रों को सैन्य प्रशिक्षण देते सैनिक। -संवाद
गोंडा। एनसीसी प्रशिक्षण शिविर में मंगलवार को भारतीय सेना की घातक प्लाटून का हमला देखकर कैडेट रोमांचित हो उठे। मनकापुर के आरपी इंटर कॉलेज में आयोजित एनसीसी प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन शारीरिक प्रशिक्षण व ड्रिल प्रशिक्षण दिया गया।
11वीं जाट रेजीमेंट अयोध्या से आए भारतीय सेना के जवानों ने प्लाटून अटैक का सजीव प्रदर्शन किया। जवानों ने बताया कि भारतीय सेना किस तरह से टुकड़ियों में अपनी सुरक्षा करते हुए दुश्मन के चेक पोस्ट पर कब्जा करती है। अत्याधुनिक हथियारों से लैस घातक प्लाटून के जवानों ने युद्ध में किए जाने वाले हमले का प्रदर्शन किया। इसके बाद कैडेटों को सेना के अत्याधुनिक हथियारों के बारे में जानकारी दी गई।
कैंप कमांडेंट कर्नल सुनील कपूर ने 11वीं जाट रेजीमेंट के जवानों से परिचय प्राप्त करते हुए धन्यवाद दिया। प्रशिक्षण शिविर में मेजर राजेश द्विवेदी, हरिनाथ सिंह, लेफ्टिनेंट अमिताभ पांडेय, लेफ्टिनेंट डॉ. दीपक, लेफ्टिनेंट बीके तिवारी एवं मेजर राजाराम मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link