Gonda News: कोहरे की दस्तक से पहले भारी वाहनों पर लगेंगे रिफ्लेक्टर
[ad_1]
गोंडा। कोहरे की आशंका को देखते हुए संभागीय परिवहन विभाग ने भारी वाहनों पर अभियान चलाकर रिफ्लेक्टर लगाने की तैयारी की है। प्रथम चरण में 500 भारी वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे। अभियान की शुरुआत कुंदुरखी चीनी मिल से होगी।
पिछले वर्ष नवंबर व दिसंबर माह के बीच कोहरे के कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली, ट्रक व अन्य वाहनों से 25 लोगों की मौत हुई थी, जबकि कोहरे के दौरान हुए हादसों में 89 लोग जख्मी हुए थे। इससे सबक लेते हुए संभागीय परिवहन विभाग ने इस बार कोहरे की दस्तक से पहले ही भारी वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाने की तैयारी की है।
प्रभारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि कोहरे की दस्तक से पहले अभियान चलाकर दस हजार भारी वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
पांच चरणों में रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे। प्रत्येक चरण में दो हजार वाहनों का लक्ष्य रखा गया है। प्रथम चरण की शुरुआत कुंदुरखी चीनी मिल से की जाएगी।
जहां गन्ना के ट्रालों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे। इसके बाद यातायात पुलिस की मदद से शहर में दौड़ने वाले ट्रैक्टर ट्राॅलों, ट्रालियों ट्रकों व अन्य लोडिंग वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे।
[ad_2]
Source link