Gonda News: उपभोक्ताओं के घर बिजली कनेक्शन चेक करने पहुंचे प्रबंध निदेशक
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Mon, 03 Jul 2023 11:00 PM IST
गोंडा। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खगरौत ने सोमवार को करनैलगंज उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले गांव में बिजली व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने ग्राम सकरौरा एवं कटरा क्षेत्र के ग्राम कलवारी में लगे विद्युत निवारण शिविर का भी जायजा लिया। बिजली बिलों को देखकर शिविर में आए उपभोक्ताओं से समस्याओं की जानकारी ली।
निदेशक ने उपभोक्ताओं के निवास स्थान पर जाकर उनके मीटर से सीलिंग एवं केबल की जांच की। जिसमें एक उपभोक्ता के परिसर में मीटर नहीं था। सीधे केबल द्वारा बिजली आपूर्ति की जा रही थी। जिस पर 18,858 रुपये बिल जमा कराने का उन्होंने निर्देश दिया। कलवारी के एक अन्य घर के कनेक्शन की जांच की गई जहां 7,358 यूनिट रीडिंग स्टोर पाई गई। जिस पर कार्रवाई करते हुए मीटर रीडर सुनील कुमार को हटाने के निर्देश दिए। इस मौके पर विद्युत उपखंड अधिकारी नरसिंह नारायन भारतीय, जेई सूरज गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link