Gonda News: शहर के दस मोहल्लाें व 90 गांवों में पूरी रात गुल रही बिजली
[ad_1]
गोंडा। शासन की सख्ती के बावजूद जिले में बिजली व्यवस्था पटरी पर नहीं आ रही है। रविवार को शहर के दस मोहल्लों व 90 गांवों में पूरी रात बिजली गुल रही। भीषण गर्मी से हलकान लोग एसएसओ व अवर अभियंता को फोन लगाते रहे मगर जिम्मेदार अधिकारी जवाब देने से बचते रहे।
मंडल मुख्यालय पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति के फरमान को दरकिनार करते हुए रविवार रात शहर के दस मोहल्लों में पूरी रात बिजली गुल रही। इसके अलावा शहरी क्षेत्र बलवंतपुरवा, नाथनगर, जयनगरा, बड़गांव सेखापुर, सेमरादम्मन में बिजली की आवाजाही जारी रही।
नवाबगंज संवाद के अनुसार सोमवार को नवाबगंज क्षेत्र के सभी फीडरों से छह घंटे तक बिजली गुल रही। इससे लोग गर्मी से परेशान रहे। अवर अभियंता गुड्डू यादव ने बताया कि 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र नवाबगंज पर लगा पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर पर ओवरलोड रहता है। इससे दुर्गागंज, टाउन-1 व टाउन-2 की सप्लाई बार-बार बाधित हो रही थी। इसमें सुधार के लिए सोमवार को पैनल शिफ्टिंग के साथ मरम्मत का काम जारी रहा। जिससे ढेमवा, वजीरगंज प्रथम व द्वितीय, रघुराजनगर, उमरिया, टाउन, दुर्गागंज आदि फीडर की विद्युत आपूर्ति दोपहर 12:30 से शाम छह बजे तक बंद रही।
बिजली कटौती की वजह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों की मुश्किल बढ़ गई। बेलसर सीएचसी पर जेनरेटर होने के बावजूद सोमवार को नहीं चलाया गया। जिससे एक्सरे व अन्य जांचें प्रभावित रहीं। सीएचसी इटियाथोक में जेनरेटर न चलने से एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड की सुविधा लोगों को नहीं मिल पाई। वजीरगंज, कटरा बाजार, मनकापुर आदि स्थानों पर जेनरेटर न चलने से मरीजों को परेशानी हुई।
पावर कॉर्पोरेशन के मुख्य अभियंता दीपक अग्रवाल ने बताया कि मंडल के सभी अभियंताओं व बिजलीकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वह उपभोक्ताओं का फोन रिसीव कर उनकी समस्याओं का समाधान कराएं। जिला व मंडल स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जो 24 घंटे सक्रिय रहेगा।
[ad_2]
Source link