Gonda News: फर्जी दस्तावेज पर गवाह बनकर राजदुलारी ने कराया था बैनामा, गिरफ्तार

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Fri, 08 Dec 2023 11:53 PM IST

परसपुर (गोंडा)। जमीन घोटाले में एसआईटी की तहरीर पर परसपुर पुलिस ने एक आरोपी को शुक्रवार को मिझौरा गांव के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला ने जमीन घोटाले के मास्टर माइंड बृजेश अवस्थी के संग मिलकर शहर से सटे पथवलिया गांव में पांच एकड़ भूमि का फर्जी दस्तावेज पर गवाह बनकर एक महिला की भूमि का बैनामा कर दिया था।

तत्कालीन डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने एंटी फ्रॉड सेल का गठन करके फर्जी बैनामे की जांच कराकर जालसाजी के 56 मुकदमे दर्ज कराए थे। उन्होंने एसआईटी गठित कर मुकदमों की तफ्तीश शुरू कराई थी। इससे पहले जमीन घोटाले के मास्टर माइंड बृजेश अवस्थी समेत सात लोगों को एआईटी गिरफ्तार कर चुकी है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी तफ्तीश कर रही है।

अपराध शाखा में तैनात एसआईटी के निरीक्षक अतीउल्ला ने बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र के पथवलिया गांव की रहने वाली सुन्दरपती की एक एकड़ भूमि का मास्टर माइंड बृजेश अवस्थी ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैनामा करा लिया था। जिसमें बृजेश की राजदार राजदुलारी निवासी गोविंदपुरवा मौजा मिझौरा गवाह बनी थी। तफ्तीश के दौरान आरोप साबित होने पर थानाध्यक्ष परसपुर को गिरफ्तारी के लिए तहरीर जारी की गई थी। थानाध्यक्ष परसपुर शेषमणि पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को आरोपी रामदुलारी को उपनिरीक्षक वीरेंद्र श्रीवास्तव ने मिझौरा गांव के पास से गिरफ्तार किया है।

[ad_2]

Source link