Gonda News: उर्वरक व बीज की 64 दुकानों पर छापा, दो दुकानें निलंबित

[ad_1]

गोंडा। शासन के निर्देश पर डीएम नेहा शर्मा ने जिले भर में बीज दुकानों की जांच कराई। टीम ने 64 बीज विक्रेताओं की दुकानों पर छापा मारा। बीज वितरण में गड़बड़ी मिलने पर दो दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। जबकि सात दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। अधिकारियों की टीम ने तीन दुकानदारों को चेतावनी जारी की है और 54 दुकानों से बीजों के नमूने एकत्र किए हैं। एक साथ हुई इस कार्रवाई से बीज विक्रेताओं में हड़कंप मच गया और कई जगहों पर दुकानें बंद कर दी गईं।

बीज की दुकानों पर विक्रेताओं की तरफ से महंगे दामों पर बीज बिक्री की सूचना मिल रही थी। इस पर शासन की तरफ से सभी जिलों के डीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। डीएम नेहा शर्मा ने कृषि विभाग की चार अलग-अलग टीमों के जरिए सदर, करनैलगंज, मनकापुर व तरबगंज में एक साथ जांच कराई। इससे कई दुकानदार अपनी दुकान बंद कर गायब हो गए।

सदर तहसील में उप कृषि निदेशक प्रेम ठाकुर व उप निदेशक उद्यान डीके वर्मा, करनैलगंज में जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव व सहायक निबंधक सहाकारिता अशोक कुमार मौर्य, मनकापुर में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी शिव शंकर चौधरी व अपर जिला सहकारी अधिकारी सताई राम वर्मा और तरबगंज में अपर जिला कृषि अधिकारी महेश गुप्ता व वरिष्ठ गन्ना निरीक्षक इंद्रमणि पांडेय की टीम ने जिले भर में कुल 64 बीज विक्रेताओं की दुकानों की जांच की।

इनमें से 54 दुकानों से बीज के नमूने लिए गए। इन नमूनों की गुणवत्ता की जांच के लिए उन्हे लैब भेजा गया है। उप कृषि निदेशक प्रेम ठाकुर ने बताया कि दो दुकानों पर तय कीमत से अधिक दाम पर बीज की बिक्री होते मिली। इस पर परसपुर की बीपी ट्रेडर्स व गोस्वामी बीज भंडार बेलवा चौराहा का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। बीज बिक्री में गड़बड़ी करने वाले करनैलगंज के गौतम खाद भंडार व प्रकाश बीज भंडार और तरबगंज के यादव बीज भंडार को चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा सात दुकानदारों बेलसर के फसल सुरक्षा केंद्र, मां वाराही खाद भंडार ढोढ़ेपुर, शिवकुमार वर्मा शेखाभारी, परमेश्वर शुक्ला बीज भंडार करनपुर, अरुण शुक्ला बीज भंडार व शुक्ला बीज भंडार करनैलगंज तथा सद्गुरुदेव बीज भंडार इंदिरा नगर को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

[ad_2]

Source link