Gonda News: 40 लाख लोगों को खिलाई जाएगी फाइलेरिया रोधी दवा
[ad_1]
गोंडा। फाइलेरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग का विशेष अभियान 10 से 28 अगस्त तक चलेगा। इस अभियान की तैयारियां पूरी करने का दावा सीएमओ ने किया है।
शनिवार को एक निजी रेस्टोरेंट में आयोजित कार्यशाला में सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया कि फाइलेरिया पर प्रभावी नियंत्रण व उससे लोगों को बचाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है। इसमें 3,200 स्वास्थ्य टीमें घर-घर जाकर लोगों को अपने सामने दवाएं खिलाएंगी। इसके बाद छूटे हुए लोगों को दवा खिलाने के लिए माॅपअप राउंड चलेगा। इसमें आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा एनजीओ के माध्यम से फाइलेरियारोधी दवा उम्र के हिसाब से परिवार के हर सदस्य को खिलाई जाएगी। इस बार 40 लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य है। इसके लिए कुल 2,831 आशा कार्यकर्ता व 529 एएनएम तैनात की गई हैं। इनकी निगरानी के लिए 356 पर्यवेक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यशाला में एसीएमओ डॉ. आदित्य वर्मा, डॉ. जयगोविंद, डॉ. आरसी वर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. एसजेडए जैदी, डीसीपीएम डॉ. एपी सिंह व एआरओ अरुण श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
टीकाकरण से वंचित व छूटे हुए शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती के टीकाकरण के लिए मिशन इंद्रधनुष सोमवार से शुरू हो रहा है। इसका पहला चरण 17 अगस्त तक तथा दूसरा चरण 11 से 16 सितंबर तक चलेगा। अभियान का अंतिम चरण 16 से 21 अक्तूबर तक चलेगा।
[ad_2]
Source link