Gonda News: रोडवेज बस ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Tue, 13 Jun 2023 10:49 PM IST
मार्ग दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बाइक। – संवाद
गोंडा। गोंडा-बलरामपुर मार्ग पर सीएचसी पड़री कृपाल के सामने मंगलवार शाम को बलरामपुर से आ रही रोडवेज बस ने बाइक सवार युवकों को सामने से कुचल दिया। तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दो युवकों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि तीसरे युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
इटियाथोक थाना क्षेत्र के अनेगी गांव निवासी हरि प्रसाद का बेटा ननके (28) अपने बहनोई राजेश (32) और राजेश के रिश्तेदार बृजेश (32) निवासी मलारी खजुहा के साथ मंगलवार दोपहर एक ही बाइक पर ट्रिपलिंग कर खरीदारी करने मुख्यालय गए थे। शाम को घर लौटते समय गोंडा-बलरामपुर मार्ग पर सीएचसी पड़री कृपाल के सामने पहुंचे थे, तभी बलरामपुर की ओर से आ रही रोडवेज बस ने तीनों को कुचल दिया। इससे तीनों मरणासन्न हो गए। हादसे के बाद चालक बस समेत मौके से भाग गया।
तीनों घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां बृजेश और उसके बहनोई राजेश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि ननके की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में तीन युवकों की मौत की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने जिला अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तीनों की मौत से उनके परिवारों में कोहराम मचा है।
[ad_2]
Source link