Gonda News: कर्ज वसूली करने पहुंचे बैंक अफसरों काे पीटा, पथराव

[ad_1]

गोंडा में करनैलगंज कोतवाली के सोनहरा जियापुरवा गांव में टूटे वाहनों के शीशे।

करनैलगंज/ बालपुर (गोंडा)। कोतवाली करनैलगंज के बालपुर चौकी क्षेत्र के सोनहरा जियापुरवा गांव में मंगलवार की सुबह कर्ज वसूली करने पहुंचे बैंक कर्मियों पर ग्रामीणों में हमला कर दिया। ग्रामीणों ने बैंककर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बैंक अफसर जान बचाकर भागने लगे तो ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। जिसमे बैंक अफसरो समेत छह कर्मी चोटिल हो गए। ग्रामीणों ने बैंक अफसरों को बंधक बना लिया। पुलिस टीम के पहुंचने पर बैंक अफसर को छुड़ाया गया।

उधर ग्रामीणों का आरोप है कि बैंक अफसर कर्जदार के घर के सामने बनी पूर्वजों की समाधि पर जूते पहनकर चढ़ गए। जिससे ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया और मारपीट शुरू हो गई। मामले में शाखा प्रबंधक ने नौ लोगों को नामजद करते हुए पांच अन्य के खिलाफ तहरीर दी है। जबकि दूसरे पक्ष से आरएम व शाखा प्रबंधक समेत पांच लोगों के खिलाफ कोतवाली करनैलगंज में तहरीर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है, जांच के बाद केस दर्ज किया जाएगा।

प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक के एरिया मैनेजर दीपक कुमार ने बताया कि सोनहरा जियापुरवा निवासी घनश्याम तिवारी ने पांच लाख रुपये का कर्ज ले रखा था। उनका खाता एनपीए हो गया था। कई बार नोटिस के बाद भी उन्होंने ने तो कर्ज की राशि जमा की और न ही बैंक से संपर्क किया। इसी की वसूली के लिए वह मंगलवार की सुबह तकरीबन साढ़े दस बजे चीफ मैनेजर कपिल कुमार, सीनियर मैनेजर कमल किशोर, प्रबंधन निरीक्षक आशीष कुमार व शाखा प्रबंधक अजीत कुमार के साथ घनश्याम तिवारी के घर गए थे।

एरिया मैनेजर ने बताया कि कर्ज वसूली के लिए वह टीम के साथ घनश्याम तिवारी के घर पहुंचे थे और कर्ज की रकम जमा करने के लिए आग्रह कर रहे थे तभी ग्रामीणों ने मारपीट शुरू कर दी। बताया कि गांव का एक व्यक्ति कोतवाली करनैलगंज का हिस्ट्रीशीटर है। जिसके उकसाने पर ग्रमीण भड़क गए और मारपीट के साथ पथराव करने लगे। जिसमें शाखा प्रबंधक अजीत कुमार समेत छह बैंक कर्मियों को चोटें आई हैं। पथराव में दो वाहनों के शीशे टूट गए।

बवाल की सूचना पर एसडीएम करनैलगंज विशाल कुमार, कोतवाल करनैलगंज हेमंत कुमार गौड़, उपनिरीक्षक मनीष कुमार, हरिनारायण तिवारी सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान व बैंककर्मी मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्षों की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है। कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि बंधक बनाने का आरोप गलत है, दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है, जांच कराई जा रही है, जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

आज कार्य से विरत रहेंगे 91 बैंक शाखाओं के कर्मचारी

प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन के महासचिव सूरज तिवारी ने जिलाधिकारी को भेजे गए ज्ञापन में कहा है कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार का ठोस कार्रवाई करें। जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो। पूरे जिले में 91 बैंक शाखाओ में सभी अधिकारी कर्मचारी एक नवंबर से दैनिक कार्य से विरत रहेंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

छह आरोपी गिरफ्तार

हमले के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि शाखा प्रबंधक की तहरीर पर जानलेवा हमला, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने व सरकारी कर्मचारी पर हमले समेत विभिन्न धाराओं में कोतवाली करनैलगंज में परागदत्त, अनिल समेत नौ लोगों को नामजद करते हुए अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एएसपी ने बताया कि अनिल, परागदत्त, सत्यम, विकास, मोनू समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।

[ad_2]

Source link