Gonda News: कोतवाली से भागा मुलजिम
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sun, 30 Jul 2023 10:48 PM IST
फरार आरोपी मनीष तिवारी। – संवाद
गोंडा। नगर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी के एक आरोपी को रविवार को दबोच लिया। फर्द लिखने के बाद पुलिस ने रिमांड मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश करने के लिए आरोपी को हवालात से निकाला ही था कि वह चकमा देकर भाग गया।
सिविल लाइंस चौकी प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने रविवार को चोरी की बाइक के साथ मनीष तिवारी निवासी ख्वाजाजोत थाना धानेपुर को गिरफ्तार किया था। उसकी निशानदेही पर चोरी की एक और बाइक बरामद हुई थी। पुलिस ने आरोपी को हवालात में बंद कर दिया था। रविवार शाम उसे हवालात से निकाला गया। रिमांड मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश करने के लिए दो सिपाहियों के साथ उसे भेजा जा रहा था। इसी बीच आरोपी कोतवाली से फरार हो गया। दरोगा व सिपाही देखते ही रह गए। सूचना पर एसपी अंकित मित्तल व एएसपी शिवराज कोतवाली पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। एसपी का कहना है कि मेडिकल के लिए ले जाते समय आरोपी फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए आठ टीमें लगाई गई हैं। मामले की जांच कराकर दोषी पुलिसकर्मियों के निलंबन की कार्रवाई होगी।
[ad_2]
Source link