Gonda News: होमगार्ड के बेटे की हत्या कर फेंका शव

[ad_1]

रुपईडीह (गोंडा)। बराराय गांव के रहने वाले एक होमगार्ड के बेटे का बुधवार की रात बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद कातिलों ने शव को खेत में फेंक दिया। बृहस्पतिवार सुबह घर से सौ मीटर की दूूूरी पर शव खेत में पड़ा मिला। युवक का गला बेल्ट, शर्ट और रूमाल से कसा मिला। मोबाइल फोन पर तीन कॉल आने के बाद किसी के बुलाने पर युवक घर से निकला था। मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाॅयड की मदद से जांच की जा रही है।

होमगार्ड राधेश्याम यादव ने बताया कि उनकी बुधवार रात आठ बजे से अपर जिलाधिकारी के आवास पर ड्यूटी थी, वह शाम को घर से निकल गए। राधेश्याम के मुताबिक, उनका बेटा जयराम (25) रात तकरीबन नौ बजे घर पर खाना खाने जा रहा था। तभी उसके मोबाइल फोन पर किसी की तीन बार कॉल आई। इसके बाद वह घर से निकल गया। मगर देर रात तक वापस नहीं लौटा, काफी तलाश की गई लेकिन पता नहीं चल सका। बृहस्पतिवार सुबह उनके बड़े भाई के नाती रंजीत ने घर से सौ मीटर की दूरी पर अमरीशा के खेत में जयराम का शव पड़ा देखा तो जानकारी दी। राधेश्याम ने बताया कि वह एडीएम आवास से ही पुलिस को सूचना देने के बाद मौके पर पहुंचे तो उनके बेटे का गला बेल्ट, शर्ट और रूमाल से कसा था।

हत्या की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी, चौकी प्रभारी मृत्युंजय सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों से जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जयराम का गला जिस बेल्ट, शर्ट व रूमाल से कसा था, उसे सील कर दिया गया है। राधेश्याम की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है।

सीसीटीवी फुटेज से खुलेगा हत्या का राज

जयराम अपने घर से निकलने के बाद डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर स्थित शराब की दुकान से शराब ले गया था। हत्या के बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो शराब की दुकान पर लगे सीसीटीवी का फुटेज निकाला। इसमें वह दुकान से शराब खरीदने के बाद जाता दिखाई पड़ रहा है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दुकानदार से भी पूछताछ की गई है, पता लगाया जा रहा है कि वह शराब लेकर किसके पास गया था।

——————–

फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाॅयड ने की पड़ताल

पहुंची फॉरेंसिक टीम के विशेषज्ञ ने मौके पर खून का नमूना लिया और फोटोग्राफी की। खोजी कुत्ता भी जयराम के घर से जहां शव पड़ा था, वहां का चक्कर लगाता रहा। मगर हत्यारों की सुरागरसी कर पाने में असफल रहा।

मासूम के सिर से उठा पिता का साया

जयराम की हत्या से परिवार में कोहराम मचा है। जयराम की मां मायावती, पत्नी माधुरी व बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। रिश्तेदार व संबंधी उन्हें ढांढ़स बंधाने में लगे रहे। जयराम के चार साल के मासूम बेटे कार्तिक को तो यह भी पता नहीं पिता उसे छोड़कर हमेशा के लिए चले गए। सभी को रोता देख वह भी गुमसुम था।

[ad_2]

Source link