Gonda News: सिंचाई करते समय दबंगों ने पिता-पुत्र को पीटा

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Mon, 20 Nov 2023 11:57 PM IST

मनकापुर (गोंडा)। मनकापुर के बक्सरा आज्ञाराम गांव में सोमवार सुबह खेत की सिंचाई करते समय दबंगों ने पिता-पुत्र की पिटाई कर दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। बक्सरा आज्ञाराम निवासी अजय कुमार मिश्र ने पुलिस को बताया कि सोमवार सुबह बेटे योगेश मिश्र के साथ खेत की सिंचाई कर रहे थे। पड़ोसी रामप्रीत वर्मा के खेत में पानी लगने से बेटे योगेश से गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध जताया तो रामप्रीत, रमाकांत, शिवाकांत, संदीप निवासी अंबरपुर खेसरी ने मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव के लिए दौड़े अजय को दबंगों ने पीटकर लहूलुहान कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित अजय की तहरीर पर केस दर्ज किया है। कोतवाल राजकुमार सरोज ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link