Gonda News: मनकापुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Mon, 29 May 2023 11:28 PM IST
गोंडा। मनकापुर में घर के सामने मड़हे में सो रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छानबीन शुरू की है।
मनकापुर के ग्राम कुड़वा जंगली निवासी पप्पू गुप्ता ने सोमवार को कोतवाली में तहरीर दी। इसमें बताया कि रविवार को उनका पूरा परिवार तरबगंज के रामपुर टेंगरहा में शादी में गया था। बड़ा बेटा रोहित गुप्ता (19) घर पर ही अकेले रुक गया था। रात में वह घर के सामने मड़हा में सो रहा था। सुबह वह पेट के बल मृत अवस्था में मिला।
सूचना पर क्षेत्राधिकारी सौरभ कुमार वर्मा व कोतवाल चितवन कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल चितवन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम पोर्ट आने पर मौत की स्थिति स्पष्ट हो सकेेगी। मृतक के पिता ने बताया कि रोहित दिल्ली में रहकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। 23 मई को ही वह घर आया था। रोहित की मौत से घर में कोहराम मच गया। भाई मोहित, राजेश, रविंद्र, अजय व मां सुशीला का रो-रोकर बुरा हाल है।
[ad_2]
Source link