Gonda News: परसपुर, मुजेहना व वजीरगंज में बनेंगी प्लास्टिक वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट

[ad_1]

गोंडा। जिले के परसपुर, मुजेहना और वजीरगंज में प्लास्टिक वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण किया जा रहा है। गांव के आरआरसी सेंटर पर एकत्र कूड़े से छंटाई के बाद इस प्लास्टिक को एकत्र कर प्रोसेसिंग यूनिट भेज दिया जाएगा। जहां गुणवत्ता के आधार पर इसे अलग-अलग कार्य में इस्तेमाल किया जाएगा।

पॉलिथीन के बैग में जहां कई ब्रांडेड प्रोडक्ट व औषधियों को पैक किया जा रहा है तो सब्जी बाजार व किराने की दुकान से भी बड़ी संख्या में प्लास्टिक हमारे घर तक पहुंच रहा है।

यही प्लास्टिक बाद में कूड़ेदान तक जा रहा है। इसे रिसाइकिल करने की योजना है। जिला पंचायती राज विभाग की ओर से परसपुर के आटा, मुजेहना के बनकटी सूर्यबली सिंह गांव व वजीरगंज कस्बे में प्लास्टिक वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का निर्णय लिया गया है।

स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक रमन ने बताया कि वजीरगंज कस्बे में 16 लाख की लागत से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। परिसर लगभग बनकर तैयार है। शीघ्र ही मशीनें भी लगा दी जाएंगी।

कचरे वाले प्लास्टिक से बनेगी सड़क

सड़क निर्माण में आम तौर पर डामर व सीमेंट का इस्तेमाल किया जाता है। ज्यादा गर्मी होने पर डामर की पकड़ ढीली पड़ जाती है और सीमेंट से बनी सड़कें ज्यादा टिकाऊ नहीं हैं। वहीं, सड़क निर्माण में प्लास्टिक का इस्तेमाल सबसे ज्यादा उपयोगी साबित हुआ है। ऐसे में कचरे से निकलने वाले प्लास्टिक को रिसाइकिल करके इसके दाने बनाए जाते हैं। इसका उपयोग सड़क निर्माण में किया जाएगा। इससे बनीं सड़कें पानी भी कम सोखती हैं। प्लास्टिक वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट से सड़क सामग्री के रूप में प्लास्टिक को कार्यदायी संस्था को बेचा जाएगा।

वर्जन

वजीरगंज में चल रहा कार्य

जिला पंचायती राज अधिकारी लालजी दुबे ने बताया कि प्लास्टिक वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट जिले में परसपुर, मुजेहना व वजीरगंज में बनेगी। वजीरगंज में निर्माण कार्य चल रहा है। कचरे के प्लास्टिक का इस्तेमाल सड़क निर्माण सामग्री के रूप में किया जाएगा।

[ad_2]

Source link